January 10, 2025

हिमाचली फोक और कलाकारों के नाम रही कांगड़ा वैली कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या

0

धर्मशाला / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत /

जिला कांगड़ा में उत्सव और उमंग के नए रंगों को बिखेरता कांगड़ा वैली कार्निवल, की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली फोक और कलाकारों के नाम रही। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। भवानी ने कहा कि हमारा समाज हर अवसर को उत्सव के रूप में मनाता है और ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और पारंपरिक विधाओं को जीवंत रखते हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल को जिस स्तर पर मनाया जा रहा, इससे यह जिला कांगड़ा ही नहीं अपितु प्रदेश के बड़े महात्सवों में सम्मिलित हो गया है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां क्षेत्र के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, वहीं स्थानीय स्वयं सहायता समूहों और कलाकारों को यहां लगे क्राफ्ट बाजार और न्यूट्री-सीरियल फेस्टिवल के माध्यम से अपने उत्पादों के प्रदर्शन और विक्रय में सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल जिले के लोगों के लिए एक भव्य उत्सव और रोजगार के सुगम साधन के संगम के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल की यह तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली फोक को समर्पित है तथा जिस उत्साह और जोश से हमारे युवा इसमें अपनी सहभागिता दर्ज करवा रहे हैं, यह हर्ष का विषय है।

कांगड़ी तरानों पर झूमे लोग, रामसेतु के मंचन ने बांधा समा

हिमाचली फोक से लबरेज कांगड़ा वैली कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोग पहाड़ी तरानों में झूमते नजर आए। साथ ही आगरा से आए सांस्कृतिक दल क्रेजी हूपर्स ने हनुमान चालीसा पर रामसेतु निर्माण का मंचन कर समा बांध दिया। स्टार नाइट में हिमाचली कलाकार सुनिल राणा, कुमार साहिल और पूनम भारद्वाज ने जहां दर्शकों को खूब नचाया, वहीं हिमाचल के अपने हिमालयन रूटस् बैंड की प्रस्तुती से खूब समा बांधा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *