प्रतियोगिता में भागीदारी करने से निखरती खिलाड़ियों की प्रतिभा : डीसी
झज्जर / 08 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डीसी श्याम लाल पूनिया ने मंगलवार को झज्जर के जोय गांव टेनिस एकेडमी में चल रही हरियाणा आईटीएफ वीमेन 15-के यूएसडी टेनिस टूर्नामेंट का दौरा किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों के 72 खिलाड़ी भागीदारी कर रहें हैं। बीती छ: फरवरी से आरंभ इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 फरवरी को होगा।
डीसी श्याम लाल पूनिया ने प्रतियोगिता में भागीदारी करने पहुंची खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभा निखारने का एक उचित प्लेटफार्म मिलता है। प्रतियोगिता के अनुभव से ही खिलाड़ियों को आगे बढऩे में मदद मिलती है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता से आप सभी अच्छा अनुभव लेकर लौटेंगे। सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए डीसी ने कहा कि इस आयोजन के लिए हरियाणा टेनिस एसोसिएशन, सभी खिलाड़ी व मेजबान एकेडमी बधाई के पात्र है।
डीसी ने मंगलवार को हैदराबाद व गुजरात की खिलाड़ियों के बीच मुकाबले का टॉस उछाल कर शुभारंभ किया। हरियाणा टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुमन कपूर ने प्रतियोगिता में पहुंचने पर डीसी का आभार जताया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इटली, बेलारूस, डेनमार्क आदि देशों की खिलाड़ी भी पहुंची है। भारतीय खिलाड़ी इन विदेशी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अच्छी टक्कर दे रही हैं। प्रतियोगिता के आयोजकों ने डीसी श्याम लाल पूनिया व हरियाणा टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुमन कपूर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित बंसल, रेफरी शीतल अय्यर, हिमांशु मलिक, विजय गुप्ता, केसर सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।