Site icon NewSuperBharat

विद्यार्थियों को मतदान के महत्व की विस्तार से जानकारी दी

शिमला / 01 नवंबर / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत  निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 62- कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  पीरन, चिखड एवम राजकीय उच्च पाठशाला धाली में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा व हेमंत वर्मा ने अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत देने के अधिकार को समझना चाहिए। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं मत को समझदारी और सही सोच से, सदुपयोग करने का तरीका जानना चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व की विस्तार से जानकारी दी तथा प्रजातंत्र के मूल्यों को विकसित करने की जरुरतों पर प्रकाश डाला व कहा कि लोकतंत्र वास्तव में अधिकाधिक मतदान से ही मजबूत और समृद्ध होता है तथा स्वीप कार्यक्र्म के अधीन दो मुख्य घटको गो ब्लु नेल अभियान व बालतंत्र अभियान की जानकारी भी दी तथा बालतंत्र की जानकारी देते हुये कहा कि उन्हे शपथ लेनी है कि वे मतदान के दिन अपने घर के सभी बर्जुर्गों ,युवाओं और महिलाओं को चुनाव में बढ़-चढ़ भाग लेने के लिय प्रेरित करेगें।

उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि जो अपने मताधिकार का उपयोग करने नहीं जा रहे उन्हें जगाने की कोशिश करनी होगी तथा उन्होने आगे कहा कि मतदाता को मत प्रयोग की ताकत को जानना चाहिए और आनेवाले समय में मतदाता निर्भीक होकर बिना लालच के मत का प्रयोग करें।

 इस मौके पर सभी को मतदान देने की शपथ दिलाई गई व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चीखर के प्रधानाचार्य राकेश सरमेट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन के प्रधानाचार्य डॉ सोहन रांटा, राजकीय उच्च पाठशाला धाली के मुख्याध्यापक राकेश वर्मा ने भी छात्रों को मतदान जागरूकता का संदेश दिया ।

Exit mobile version