Site icon NewSuperBharat

ऊना जिले में हत्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष का बयान तथ्यों के विपरीत

शिमला / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर का यह बयान कि ऊना जिला में पिछले डेढ़ महीने में 15 हत्याएं हुई हैं, पूर्णतः निराधार, तथ्यों के विपरीत और भ्रामक है।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष वर्तमान प्रदेश सरकार पर बार-बार कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के आरोप लगा रहे हैं जो सच्चाई से हटकर है। उन्होंने ऊना में पिछले डेढ़ माह में 15 हत्याएं होने की बात कही है लेकिन वास्तविकता यह है कि इस अवधि के दौरान जिले में हत्या के केवल दो ही मामले सामने आए हैं। इनमें से एक पुलिस थाना बंगाणा और दूसरा पुलिस थाना गगरेट से संबंधित है।

प्रवक्ता ने कहा कि बंगाणा थाने में पंजीकृत मामले के आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है जबकि गगरेट में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में जिला ऊना में हत्या के केवल छः मामले पंजीकृत हुए, जिनमें से पांच मामलों में दोषियों को हिरासत में लिया जा चुका है जबकि एक मामले में जांच जारी है।

Exit mobile version