Site icon NewSuperBharat

शीत लहर की चपेट में प्रदेश,एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम,जानें मौसम का पूर्वानुमान…..

शिमला / 18 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 दिसंबर तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम सुहाना रहने की संभावना है. 22 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 22 से 23 दिसंबर तक मध्य और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

24 दिसंबर से मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। प्रदेश में शीतलहर जारी है. सुबह-शाम ठंड अधिक रहती है. राज्य के सात जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। मनाली और सुंदरनगर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी और कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान शिमला से कम रहा। ऊना, चंबा, सोलन, मंडी और अन्य जिलों में रात का तापमान शिमला से ठंडा है। पूरे राज्य में बहुत ठंड थी.

Exit mobile version