एक बार फिर कर्ज लेगी प्रदेश सरकार
शिमला / 31 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने एक बार फिर कर्ज देने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार चुनाव प्रचार करने के बाद 1200 करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है। बता दें कि प्रदेश सरकार को यह लोन 700 करोड़ और 200 करोड़ की दो किस्तों में मिलेगा। अगले हफ्ते तक प्रदेश सरकार के खाते में ही राशि आ सकती है। बता दें कि भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार को इस वित्त वर्ष दिसंबर 2024 तक की अवधि के लिए 6200 करोड़ की लोन लिमिट मंजूर की है।
हिमाचल प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। प्रदेश की लोन पर निर्भरता काफी बढ़ रही है। बता दें कि राज्य सरकार को फिलहाल अभी महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का भी भुगतान करना है। वेतन आयोग के एरियर को लेकर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश सरकार पर कई देनदारी है जिन्हें पूरा करने के लिए कर्ज की रकम काम आ सकती हैं