Site icon NewSuperBharat

प्रदेश सरकार ने किए HPS अधिकारियों के तबादले

शिमला / 08 सितंबर / न्यू सुपर भारत /

कुलविंदर सिंह को ऊना में नई जिम्मेदारी : हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को 4 एचपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक, 2012 बैच के एचपीएस अधिकारी कुलविंदर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक (लीव रिजर्व), पुलिस मुख्यालय, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है। वे पहले राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, ऊना में तैनात थे।

फिरोज खान को ऊना में नई जिम्मेदारी

2018 बैच के एचपीएस अधिकारी फिरोज खान को पुलिस DSP (लीव रिजर्व), पुलिस मुख्यालय, शिमला से बदलकर DSP, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो, ऊना नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ऊना की भी जिम्मेदारी दी गई है।

संजीव कुमार को कांगड़ा में नई भूमिका

2018 बैच के एचपीएस अधिकारी संजीव कुमार को अब उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), इंदौरा, जिला कांगड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे पहले DSP द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन, सकोह, जिला कांगड़ा में तैनात थे।

योगराज को चंबा में नई पोस्ट

2024 बैच के एचपीएस अधिकारी योगराज को DSP, 6वीं भारतीय रिजर्व बटालियन, धौलाकुआं से बदलकर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), चौरी, जिला चंबा के पद पर नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version