Site icon NewSuperBharat

प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार व शगुन योजना के तहत 31 हजार रूपये की सहायता करती है प्रदान

नाहन / 12 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार व शगुन योजना के तहत 31 हजार रूपये आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, विधवा महिला की लडकी, अनाथ लडकी, तथा जिसके माता पिता शारीरिक रूप से विकलांग हो ऐसी लड़कियों के विवाह के लिए सहायता प्रदान करती है यह जानकारी आज सूचना एवं जन सम्पर्क की ओर से विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत कटाह शीतला व ददाहु में आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने दी।

कार्यक्रम के दौरान जहां कलाकारों ने लोकगीतों से लोगों का मनोरंजन किया वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिए 1.50 लाख रूपये देने,व हेल्पलाइन 1100 से तुरन्त शिकायतों का समाधान व मांग दर्ज करने की जानकारी भी प्रदान की।

कलाकारों द्वारा विकासखंड़ संगडाह की गा्रम पंचायत भलोना व रणफुआ जबडोग, पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलीयों व पीपलीवाला, पच्छाद के काटली व जामन की सैर , तथा शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रास्त व धारवा में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Exit mobile version