January 11, 2025

प्रदेश सरकार जन कल्याण को दे रही सर्वोच्च अधिमान-गर्ग

0

बिलासपुर / 12 जून / न्यू सुपर भारत

गत साढ़े चार बर्षो के सेवाकाल में प्रदेश सरकार ने जनकल्याण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए नेक नियत, नई सोच व मजबूत इरादों के साथ अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम कार्यान्वित किए हैं जिनका लाभ आज समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसारू के गांव बबेली में आयोजित अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही ।

यह अभिनंदन समारोह गांव बबेली तक सम्पर्क सड़क पहुंचने के उपलक्ष में गांव बबेली के निवासियों द्वारा आयोजित किया गया था। इस सम्पर्क सड़क के निर्माण पर अभी तक 20 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। खाद्य मंत्री ने बताया कि इस सड़क को कलोह गांव से भी जोड़ा जाएगा तथा मार्ग के निर्माण पर जितना धन खर्च किया होगा उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए हिमाचल को विकास के शिखरों पर पहुंचाने, आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने, युवाओं के लिए रोजगार, स्वावलंबन के दरवाजे खोलने, महिलाओं के सामाजिक – आर्थिक उत्थान, किसानों एवं वागवानों की खुशहाली तथा समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों को विकास की मुख्यधारा में लाने की दिशा में उल्लेखनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि बहुत गर्व की बात है कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद आज यह छोटा सा पहाड़ी राज्य देश के बड़े राज्यों के लिए भी विकास एवं जन कल्याण का आदर्श बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है और क्षेत्र की सभी पंचायतों में एक समान और संतुलित विकास करवाया जा रहा है।  हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया कर जनता को घर द्वार तक यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई है।उन्होंने कहा कि दधोल से लदरौर सड़क का 82 करोड़ रुपए से अपग्रेड किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घुमारवीं क्षेत्र में हर परिवार को पेयजल का नल उपलब्ध करवाया जा रहा है नल में शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए व लोगों की पेयजल समस्या को हमेशा के लिए दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए डैहर के पास सतलुज नदी से 53 करोड़ रुपए से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जा  रहा है।

इस योजना के अंतर्गत मैहरन की धार मे 8 लाख लीटर तथा लदरौर में 4 लाख लीटर क्षमता के भंडारण टैंक बनाए जा रहे हैं इस पेयजल योजना से  विधानसभा क्षेत्र की पानी की विभिन्न स्कीमों से जोड़कर क्षेत्र में पानी की कमी को हमेशा के लिए दूर कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कसारू तथा आसपास के क्षेत्र की लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए 09 लाख की लागत से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है जो सप्ताह भर में कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि करयालग गांव में विद्युतीकृत बौरबैल का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा ।

इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने लोगों की जनसमस्याओं सुना  व अधिकतर का समाधान भी किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासी राजेश्वर सिंह, नरेश व अन्य लोगों ने खाद्य मंत्री को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष सुंका राम, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर लाल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग राकेश चंदेल, कनिष्ठ अभियंता विद्युत जोगिंदर सिंह, प्रदीप कुमार संजीव मेकराम सुरेंद्र पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *