Site icon NewSuperBharat

मंडी में रंग-बिरंगी पतंगों से अटा आसमां


छोटी काशी महोत्सव में हुआ ‘काइट फेस्ट’ का आयोजन


मंडी, 5 अक्तूबर : एनएसबी न्यूज़

छोटी काशी महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित काइट फेस्ट (पंतगबाजी उत्सव) में मंडीवासियों ने पतंगबाजी का मजा लिया। दोपहर बाद 2 बजे पड्डल मैदान में हुए इस आयोजन में पतंगबाजी के शौकीन लोगों विशेषकर युवाओं ने पूरे उत्साह और उमंग से भाग लिया। 


आयोजन को लेकर सुबह से ही पड्डल मैदान में लोग जुटने लगे थे। खासतौर पर युवाओं में इसे लेकर बेहद उत्साह था। इस दौरान मंडीवासियों ने पतंगबाजी का भरपूर लुत्फ उठाया, दोपहर बाद यहां आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से अटा रहा।
इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि छोटी काशी महोत्सव में किए जा रहे विभिन्न आयोजनों के बीच काइट फेस्ट का मकसद उत्सव के इस माहौल में मंडीवासियों के लिए आनंद का एक और मौका मुहैया करवाना था। 

Exit mobile version