April 10, 2025

गीत-संगीत और नाटकों से समझाई प्रदेश सरकार की योजनाएं

0

हमीरपुर / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाए गए दो दिवसीय अभियान के तहत जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत घलूं, करौर, रैल और बड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इन लोक कलाकारों ने आम लोगों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायता कोष, क्लीन हिमाचल-ग्रीन हिमाचल के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग, ओपीएस और सरकार की कई अन्य योजनाओं एवं जनहित के निर्णयों से अवगत करवाया।

इन कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायत करौर के प्रधान राजीव कुमार, उप प्रधान पृथ्वी चंद, वार्ड पंच अजय कुमार, ग्राम पंचायत घलूं के प्रधान सुनील कुमार, ग्राम पंचायत बड़ा की प्रधान सरिता देवी, वार्ड पंच शीतल, महिला मंडल अध्यक्ष आशा देवी, ग्राम पंचायत रैल की प्रधान रेणु बाला, कमलेश, लता, बिहारी लाल और अन्य लोग उपस्थित रहे।

उन्होंने जागरुकता कार्यक्रमों के लिए प्रदेश सरकार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है तथा वे इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *