26 फरवरी को बंद रहेगा मार्ग
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2024/04/2021_6image_15_54_040957693roadclosedinhamirpur.jp_.jpg)
धर्मशाला / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
जवाली उपमंडल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोलधा में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव और भंडारे के आयोजन के चलते शामू चौक से मेहर सिंह पठानिया के घर तक का रास्ता हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। ग्राम पंचायत के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए शामू चौक से वाया बाबा राजा राम कुटिया से मेहर सिंह पठानिया के घर तक का मार्ग नियमित गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाएगा। जिलाधीश कांगड़ा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।