January 10, 2025

धर्मशाला / 29 नवम्बर / न्यू सुपर भारत /

ज्वालामुखी उपमंडल के अन्तर्गत ज्वालामुखी से रोहाड़ा वाया दरोली अप्पर गलौर के स्तरौन्न्यन का कार्य प्रगति पर है। इसके चलते पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह ज्वालामुखी से चम्बापतन को जाने वाला मार्ग, दरंग रोड के समीप एनएचएआई रोड की क्रॉसिंग तक 24 दिसम्बर, 2024 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए ज्वालामुखी से डिग्री कॉलेज – अम्ब पठियार – चम्बापतन – दरंग एनएचएआई क्रॉसिंग से गंजू दा बाग से ज्वालामुखी मार्ग का उपयोग किया जाएगा। जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *