जिला में दुकानों, बाजार, बाजार परिसर और माॅल को खोलने व बंद करने को लेकर लगाई गई बंदिशें हटीं
ऊना / 29 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला की सीमा के भीतर सभी प्रकार की दुकानें, बाजार, बाजार परिसर और माॅल के खोलने और बंद करने को लेेकर लगाई गई बंदिशों को हटा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला की सीमा के भीतर दुकानों, बाजार, बाजार परिसर और माॅल कंो सायं 6ः30 बजे तक खुले रखने की समय सीमा निर्धारित की गई थी।
उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से समय सीमा की बंदिशों के हटा दिया गया है।उन्होंने बताया कि दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नो मास्क नो सर्विस के नियम और कोविड अनुरुप व्यवहार की पूर्व की भांति अनुपालना सुनिश्चित करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।