Site icon NewSuperBharat

वर्तमान प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है : गोविंद सिंह ठाकुर

शिमला / 03 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़


वन, परिवहन व युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज विशेष बच्चों के संस्थान ढली में खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर विशेष बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है और समाज में उनकी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।


उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और अपना ध्यान लक्ष्य की ओर केन्द्रित करने पर बल दिया। वन मंत्री ने विशेष बच्चों की खेलकूद समिति को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बौद्धिक एवं शारीरिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ताकि जीवन में संतुलन कायम रह सके।
इस अवसर पर विशेष बच्चों ने समूहगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के डिप्टी सैकरेटरी केवल शर्मा, उप-निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग सुबोध रमोल, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलीराम शर्मा, विशेष बच्चों के संस्थान के धर्मपाल राणा तथा अध्यापकगण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version