January 12, 2025

प्रदेश में गत सप्ताह पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत की गई दर्ज

0

शिमला / 05 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में 4 अक्तूबर, 2021 तक कुल 219591 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है और आज कोविड-19 पाॅजिटिव मामलों की संख्या 1409 रह गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 सितम्बर, 2021 से 3 अक्तूबर, 2021 के दौरान कोविड के 52220 टेस्ट किए गए, जिनमें से 1086 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत दर्ज की गई।


इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 5948 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 121 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2 प्रतिशत रही। चंबा में कुल 3673 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 21 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 5592 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 251 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 4.5 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 10074 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 274 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.7 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 929 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 22 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही।

उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कुल 2082 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 22 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। लाहौल-स्पीति में कुल 622 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 5 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत, मंडी में कुल 4271 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 161 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 3.8 प्रतिशत रही।

शिमला में कुल 5569 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 91 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत, सिरमौर में कुल 2409 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 4 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत, सोलन में कुल 4944 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 52 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 6107 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 62 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.0 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में केवल 12 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *