January 11, 2025

घुमारवीं शहर के मुख्य बाजार में फुटपाथ तथा नालियों के निर्माण से बदल जाएगी बाजार की तस्वीर

0

बिलासपुर / 17 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

घुमारवीं शहर के मुख्य बाजार में फुटपाथ तथा नालियों के निर्माण से अब बाजार की तस्वीर ही बदल जाएगी।खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज घुमारवीं में जानकारी देते हुए कहा कि घुमारवीं शहर में फुटपाथ के निर्माण से जहां दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा, वहीं नालियों के निर्माण से शहरवासियों तथा व्यवसायियों को भी बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

बताते चलें गांधी चौक घुमारवीं से लेकर नगर परिषद कार्यालय तक फुटपाथ तथा नालियों के निर्माण की योजना बन कर तैयार हो चुकी है। इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 20 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

घुमारवीं के इस सबसे पुराने बाजार में रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। बाजार में आने वाले लोगों का सारा ध्यान बाजार में खरीदारी करने के लिए ही होता है। जिसके चलते कई बार पैदल चलने वाले लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं।

गांधी चौक से लेकर उपमंडल अधिकारी कार्यालय तक वाहनों की अत्यधिक आवाजाही रहती है। जिसके चलते बाजार में पैदल चलने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्य बाजार में फुटपाथ बनाने की योजना तैयार की गई।

बाजार में अब फुटपाथ बन जाने से पैदल चलने वाले लोगों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। घुमारवीं नगर वासियों द्वारा बार-बार मांग उठाई जाती रही है कि शहर के मुख्य बाजार में निकासी नालियों को दुरुस्त किया जाए। लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि शहर की नालियों में सही ढंग से निकासी नहीं होती है। जिस कारण स्थानीय व्यवसायियों तथा राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बरसात में होने वाली तेज बारिश के दौरान घुमारवीं शहर का मुख्य बाजार कई बार तालाब में भी तब्दील हो जाता है। लेकिन जल्द ही नालियों का निर्माण हो जाने से अब लोगों की शिकायतें भी दूर हो जाएंगी। इतना ही नहीं अब घुमारवीं मुख्य बाजार की तस्वीर पूर्ण रूप से बदल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *