December 2, 2024

महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 12 जनवरी तक बढाया गया है, जारी दिशा

0

निर्देशों के अनुसार दुकाने और मार्किट सायं 5 बजे से बंद रहेगीं

नारायणगढ़ / 2 जनवरी / न्यू सुपर भारत  

 कोविड-19 एवं ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए एसडीएम नीरज के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उपमण्ड़ल के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से नियमों की पालना करने को कहा गया।

फ्लैग मार्च में डीएसपी अनिल कुमार, तहसीलदार दिनेश सिंह, थाना प्रबंधक नारायणगढ़ विजय के अलावा पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम नीरज ने लोगों को चेताया कि वे सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों एवं हिदायतों का पालन करें जिससे कि कोरोना महामारी एवं ओमीक्रोन के खतरे से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के मद्धेनजर नए दिशा निर्देश जारी किये है। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 12 जनवरी तक बढाया गया है। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दुकाने और मार्किट सायं 5 बजे से बंद रहेगीं।

उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाये। नो मास्क, नो सर्विस का नियम लागू हो गया है। सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, मार्किट आदि पर कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगें व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति है। उन्होंने यह भी कहा कि ओमीक्रोन वैरिएंट का फैलाव तेजी से होता है, इसलिये सभी को सतर्क रहते हुए नियमों की पालना करनी है और दूसरों को भी इसकी पालना करवानी है।  उन्होंने सभी दुकानदारों व अन्य लोगों को कहा कि वे नियमों की सख्ती से पालना करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *