भरमौर की चोटियों ने ओढी बर्फ की सफेद चादर
भरमौर / 24 अक्तूबर / महिंद्र पटियाल
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर में रविवार को क्षेत्र में बारिश व चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी रहा जिससे पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है रविवार को ज्यादा तर लोग घरों में दुबके रहे, व बाजारों से रौनक गायब रही लोग गर्म कपडो को पहनकर जगह जगह आग सेंकते हुए नजर आए व चुनावी रौनक भी गायब रही|भरमौर की ऊपरी चोटियों पर व कुगती पास चौबिया पास, मणिमहेश डल झील पर इस मौसम की ताजा एक फीट के करीब बर्फबारी हुई है|
कार्तिक मंदिर कुगती में भी इस मौसम की पहली बर्फबारी हो गई, और कार्तिक मंदिर कुगती में पहली बार नेटवर्क के चलते ताजा बर्फबारी की तस्वीरें मंदिर के पुजारी विकास द्वारा शेयर की गई|
उनसे बात करने पर उन्होंने वताया की मंदिर के आस पास ताजा तीन चार इंच के करीब बर्फबारी हुई है, जिससे मंदिर की वती भी गुल हुई है, विदित रहे की कार्तिक मंदिर कुगती के कपाट 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं व अप्रैल माह में वैसाखी को खुलते हैं,