समोसे को लेकर विपक्ष ने पूरे देश में हिमाचल का मजाक बनाकर रख दिया : पवन ठाकुर
मंडी / 02 दिसंबर / राजन पुंछी /
प्रदेश की छोटी छोटी बातों को लेकर भाजपा दूसरे राज्यों में कांग्रेस को बदनाम कर रही है। समोसे को लेकर विपक्ष ने पूरे देश में हिमाचल का मजाक बनाकर रख दिया है। विपक्ष का काम सरकार के खिलाफ ब्यानबाजी करना ही नहीं होता। है । जयराम ठाकुर ने कभी भी कांग्रेस सरकार के लिए मीठे बोल नहीं बोले है। जय राम जी कभी तो सरकार के अच्छे कार्यों की सराहना भी कर दे और सरकार को हिमाचल की बेहतरी के लिए सुझाव भी दे।
सोमवार को गांधी भवन में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस के पूर्व महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरे होने पर जश्न मनाने जा रही है,इस जश्न में मंडी जिला से 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जनकल्याण की कई योजनाएं शुरू की है। पवन ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेरचौक मैडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन देने की घोषणा की है, जबकि पूर्व में मंडी जिला से मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर पांच साल में एमआरआई मशीन भी नहीं लगवा पाए। जबकि विपक्ष के नता के रूप में लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।