Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर जिला में सामान्य मतदाताओं की संख्या 4,08,770

हमीरपुर / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। जिला में मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में सामान्य मतदाताओं की संख्या 4,08,770 है। इनमें 2 प्रवासी मतदाता और 4 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या 2,07,806 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,00,958 है। इनके अलावा जिला में सर्विस वोटर्स की संख्या 8446 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्विस वोटर्स सहित जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 4,17,216 है।

Exit mobile version