Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल से प्रेस क्लब ऑफ शिमला की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने की भेंट

शिमला / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज राजभवन में प्रेस क्लब ऑफ शिमला की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अध्यक्ष उज्जवल शर्मा के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट कीं। राज्यपाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनसे सामाजिक सरोकार के विभिन्न मुद्दों पर सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन हिमाचल प्रदेश में एक समस्या के रूप में उभरा है। यह युवाओं को सर्वाधिक प्रभावित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में सामाजिक जागरूकता लाने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की भी आवश्यकता है। राज्यपाल ने बरसात के मौसम में राज्य में होने वाली भू-स्खलन की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बारे में उन्होंने अनेक कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गठित कमेटी की अनुसंशा के बाद इस पर दृढ़ता से कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।राज्यपाल ने विकासात्मक गतिविधियों में प्रेस क्लब ऑफ शिमला की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि क्लब सामाजिक सरोकार के मुद्दों के संबंध में पहल करता है तो वह निश्चित रूप से उसमें अपना सहयोग देंगे।

Exit mobile version