Site icon NewSuperBharat

नेरचौक से पंडोह सड़क 22, 24 और 26 फरवरी को दो-दो घंटे रहेगी बंद

मंडी / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

नेरचौक से पंडोह सड़क फोरलेनिंग के लिए की जा रही कटिंग व ब्लास्टिंग के कारण 22, 24 और 26 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दो-दो घंटे बंद रहेगी।

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी अपूर्व देवगन ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए बताया कि परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग पीआईयू मंडी ने एनएच-21 के नेरचौक से पंडोह खंड के 4 से 5 मील के हिस्से में फोरलेनिंग कार्य के लिए कटिंग और ब्लास्टिंग करने के लिए सड़क पर यातायात सीमित अवधि के लिए बंद रखने का आग्रह किया था।

उन्होंने बताया कि आम जनता और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते कटिंग और ब्लास्टिंग कार्य के दौरान 22, 24 और 26 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दो-दो घंटे बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस अवधि में निर्माण कंपनी द्वारा 4 मील से लेकर 5 मील के मध्य कार्य किया जाएगा।

Exit mobile version