Site icon NewSuperBharat

बच्चे के जीवन के पहले 1000 दिन सबसे महत्वपूर्ण

हमीरपुर / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना टौणी देवी की ओर से शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जंदडू में सशक्त महिला योजना और ‘वो दिन’ योजना के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने कहा कि गर्भधारण से लेकर बच्चों के जीवन के प्रथम दो वर्ष की अवधि के दौरान विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

बच्चों के जीवन के पहले 1000 दिन का कालखंड अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण समय है। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदा चोपड़ा ने भी विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजरी महाजन और स्कूल के अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version