Site icon NewSuperBharat

आजादी की लड़ाई में 1857 की क्रांति का सबसे अहम योगदान : एसडीएम

झज्जर / 18 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

झज्जर जिला मुख्यालय पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई डिजिटल प्रदर्शनी जिला की युवा शक्ति को प्रदेश के गौरवमय इतिहास का ज्ञान करवा रही है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा का योगदान थीम पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का सोमवार को दूसरे दिन एसडीएम झज्जर शिखा ने अवलोकन किया।

शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सार्थक संदेश के साथ आमजन को जागरूक किया जा रहा है ।

एसडीएम शिखा ने अवलोकन करने उपरांत कहा कि भारत का आजादी दिलवाने के लिए 1857 की क्रांति का सबसे अहम योगदान था जिसमें हरियाणा वासियों ने अपनी अतुलनीय भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई का बिगुल सबसे पहले 1857 में बजा था और देश के महान क्रांतिकारियों के बलिदान और योगदान से ही भारत को 1947 में आजादी मिली थी। एसडीएम शिखा ने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है।

हरियाणा प्रदेश ने भी इसमे बढ़चढ़ कर भाग लिया है और देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अनूठे ढंग से मनाने के लिए प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस प्रदर्शनी में जहां देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों के जीवन की गौरव गाथा को दर्शाया गया है वहीं देश की आजादी व हरियाणा प्रदेश के गठन के बाद हुई प्रगति को भी प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे इस प्रदर्शनी का अवलोकन जरूर करें और राष्ट्र भक्ति से जुडकऱ देश की प्रगति और खुशहाली में अपना योगदान दें।

श्रीमती शिखा ने सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, राजा-महाराजाओं के योगदान को अभिलेखों के माध्यम से आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस डिजिटल प्रदर्शनी का अवलोकन करें और देश की आज़ादी में योगदान देने वाले वीरों के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त करें।
इस अवसर पर डीआईपीआरओ राजन शर्मा, आईपीआरओ दिनेश कुमार, राकवमावि के प्राचार्य जोगेंद्र धनखड़, रावमावि के एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रवीण खुराना, सूचना केंद्र सहायक झज्जर धर्मबीर सिंह, सूचना केंद्र सहायक बहादुरगढ़ मनमोहन, लिपिक सतीश कुमार व नीरज कुमार सहित जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व शहरवासियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Exit mobile version