January 12, 2025

भरमौर वीरवार को हुआ लघु – सचिवालय के सभागार हाल में परियोजना सलाहकार समिति की वैठक का आयोजन

0

भरमौर / 25 नवंबर / महिंद्र पटियाल


जन- जातीय क्षेत्र भरमौर में वीरवार को लघु- सचिवालय के सभागार हाल में परियोजना सलाहकार समिति की वैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भरमौर- पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने की उन्होंने अतिरिक्त जिला- दंडाधिकारी भरमौर व अन्य अधिकारियों के कार्यो की प्रशंसा की तथा भविष्य में और ज्यादा मेहनत करने को कहा गया, जन -जातीय क्षेत्र विकास  कार्यक्रम के तहत 53 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया गया|

उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए की अन्तिम तिमाही का खर्च 100 प्रतिशत करना सुनिश्चित करें वैठक में वन्य प्राणी विश्राम गृह कुगती का जीर्णोद्धार करने,  होली हैलीपैड में अवरोधकों को हटाने के विस्तार के लिए कमेटी का गठन करने, वन- धन योजना को पूर्ण रूप से लागू करने, होली में ट्राउट मछली फार्म की बहाली करने , राष्ट्रीय मार्ग चंबा-भरमौर में रेलिंग लगाना, तथा सभी अवैध कब्जो को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए,  वैठक में अतिरिक्त जिला- दंडाधिकारी भरमौर डा० संजय कुमार धीमान,

वन मंडल अधिकारी भरमौर, अधिशाषी अभियंता  लोक- निर्माण विभाग भरमौर संजीव महाजन,  अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंबा राजीव शर्मा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग भरमौर विवेक चंदेल,नायब तहसील दार भरमौर, आशीष ठाकुर, सहायक-निर्देशक भेड-विकास राकेश भंगालिया, व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे, इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने वन – धन योजना के उपर  एक सुंदर प्रस्तुति भी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *