एक भी सदस्य हाजिर नहीं होने से स्थगित हुई जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की बैठक
फतेहाबाद / 24 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिला परिषद हॉल में निर्धारित समय सायं 4 बजे बैठक आयोजित हुई। लेकिन बैठक का कॉरम पूरा नहीं होने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक के दौरान जिला परिषद का एक भी सदस्य उपस्थित नहीं हुआ।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल ने सायं 4.22 बजे हॉल व हॉल के बाहर घोषणा करवाई कि यदि कोई भी जिला परिषद का सदस्य चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचा है, तो वह बैठक में शामिल हो। उसके बाद 4.30 बजे तक जिला परिषद सदस्य के आने का इंतजार किया गया। लेकिन जिला परिषद का एक भी सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुआ। ऐसे में जिला परिषद के सीईओ श्री बंसल ने बैठक के स्थगित किए जाने की घोषणा की। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र व अजायब सिंह भी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा।