February 23, 2025

National Voter Awareness Contest का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र को मजबूत करना : Suresh Kumar

0

फतेहाबाद / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत


उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश सुरेश कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे नेशनल वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र को मजबूत करना है। लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व को उजागर करना है।

प्रतियोगिताओं की थीम माई वोट इज माई फ्यूचर- पॉवर ऑफ वन वोट निर्धारित किया गया है। नगराधीश सुरेश कुमार की अध्यक्षता में  राजकीय व निजी कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे नेशनल वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट में जिला की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए विचार विमर्श किया गया।


उन्होंने बताया कि इस कान्टेस्ट में पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं जैस क्विज, स्लोगन, सॉन्ग, विडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाइन हैं। इस प्रतियोगिता में प्रवृष्ठियां भेजने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। नगराधीश ने निर्देश दिए कि सभी कॉलेज प्राचार्य अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाए।

इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यालयों के कर्मचारियों को भी क्विज कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए निर्देश दिए। बैठक में निर्वाचन उप तहसीलदार राज कुमार, सहायक कृष्ण कुमार सहित जिला के सरकारी व निजी कॉलेजों के प्राचार्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *