कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद की सहायता व टोहाना का विकास: देवेंद्र सिंह बबली
टोहाना / 16 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि कप्तान उमराव सिंह मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा 2 अक्टूबर से टोहाना के हर गांव व हर वार्ड में फ्री आंखों का चेकअप व ऑपरेशन कैम्प लगाया जा रहा है। रविवार को टोहाना विधानसभा के गांव बुवान व बोस्ती में लगाए गए नेत्र कैम्प में सैकड़ों लोगों ने आंखों का चेकअप करवाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याएं भी सुनी और उनकी समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने कहा कि उनके दादा कप्तान उमराव सिंह के सिद्धांतों पर चलते हुए कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद की सहायता व क्षेत्र के विकास लिए समाज सेवा करना है। उन्होंने कहा कि निशुल्क आंखों की जांच व आप्रेशन कैम्प का आयोजन ट्रस्ट के माध्यम से समय-समय पर किया जाता है, ताकि उन लोगों की आंखों को नुकसान ना पहुंचे जोकि किन्हीं कारणों से अपनी आंखों का ईलाज कराने में सक्षम नहीं है।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से टोहाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व गली माहौल में जाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि निःशुल्क कैम्प में आंखों की हर तरह की जाँच प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा की जाती है। आंखें हमारे शरीर का अनमोल व नाजुक अंग हैं जिनकी देखरेख विशेष सावधानी से करनी चाहिए। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास व लोगों के हित में बेहतरीन सुविधाओं को लेकर निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन द्वारा बिजली, पेयजल, गलियों के निर्माण, मरम्मत व विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का निदान करें। जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें, इस मामले में कोताही न बरतें।
उन्होंने कहा कि उनका का प्रयास है कि आमजन को सेवाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास व प्रत्येक नागरिकों को सरलता से सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।