Site icon NewSuperBharat

स्वास्थ्य विभाग ने विद्यार्थियों को दी टीबी के लक्षण व उपचार की जानकारी

फतेहाबाद / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को भट्टू कलां ब्लॉक के गांव भोडिया खेड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने विद्यार्थियों को टीबी के लक्षण व इसके उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य अनीता रानी ने की।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हनुमान सिंह ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से ज्यादा खांसी या खांसी में बलगम या बलगम में खून आना, लगातार वजन कम होना, भूख ना लगना, दोपहर बाद बुखार आना तथा रात को पसीना आना आदि टीबी के लक्षण है। ऐसे में व्यक्ति को टीबी जांच हेतू अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाना चाहिए। ऐसा करने से मरीज समाज में टीबी की बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। मरीज को डॉक्टर की सलाह अनुसार टीबी का ईलाज लेना चाहिए।

उन्होंने बताया कि टीबी का ईलाज कम से कम 6 माह तक चलता है। जिस मरीज की टीबी की दवाई चलती है, उसे सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह मिलते हैं। यदि कोई मरीज प्राइवेट अस्पताल से टीबी का ईलाज लेता हैं तो उसे भी सरकार की ओर से 500 रुपये प्रति माह मिलते हैं। निक्षय पोषण योजना का लाभ लेने के लिए मरीज को अपना बैंक खाते व आधार कार्ड की फोटोकॉपी संबंधित स्वास्थ्य संस्थान में जमा करवानी होगी।

उन्होंने कहा कि टीबी की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मरीज को इधर-उधर खुले में नहीं थूकना चाहिए। खांसते या छींकते समय मुंह पर कपड़ा या रूमाल रखना चाहिए। जागरूकता शिविर के दौरान सभी बच्चों व अध्यापकों को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई व टीबी हारेगा देश जीतेगा नारा लगाया गया। इस अवसर पर डीपीसी कपिल कुमार, पीपीएम सुशील कुमार, एमपीएचडब्ल्यू अशोक कुमार के अलावा स्कूल स्टाफ सदस्य व अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version