Site icon NewSuperBharat

रेड क्रॉस मेले के समापन समारोह में Harmony of Pines Band होगा मुख्य आर्कषण

 नाहन / 09 मई / न्यू सुपर भारत

जिला सिरमौर के नाहन चौगान में 10 मई को तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले के समापन समारोह में हॉरमनी ऑफ पाईनस पुलिस बैंड़ मुख्य आर्कषण होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने दी।उन्होंने बताया कि हॉरमनी ऑफ पाईनस हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड़ है जिसने हाल ही में कलर्स टीवी के हुनरबाज कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है।

इस उपलब्धी के लिए गत दिनों हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हॉरमनी ऑफ पाईनस को प्ररेणास्रोत पुरस्कार से सम्मानित किया है।उन्होंने बताया कि रेडक्रास मेले के समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनमें दुर्गा स्तुति, कथक नृत्य, सिरमौरी नाटी, डोंगरी, हरियाणवी नृत्य, भांगडा, गिद्दा व वाद्य दलों की प्रस्तुति शामिल हैं।उपायुक्त ने बताया कि समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version