Site icon NewSuperBharat

सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण पर दे रही है विशेष बल – डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल

सोलन / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता तथा रोज़गार एवं श्रम मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने आज कसौली में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दे रही है ताकि लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच तथा उपचार शामिल होंगे। आधुनिक तकनीक युक्त स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 5जी तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत राज्य में चिकित्सकों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैंसर पीड़ितों के लिए माॅडल कैंसर केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिनमें आईजीएमसी में माॅडल कैंसर केयर सेंटर भी शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ज़िला सोलन प्रदेश के प्रगतिशील जिलों में शुमार है। ज़िले के बद्दी क्षेत्र में दवा उत्पादन का प्रमुख केंद्र है। यहां से निर्मित लगभग 35 प्रतिशत दवाइयां देश तथा विदेश में उपलब्ध करवाई जाती हैं।सोलन के धर्मपुर में विख्यात टीबी सेनिटोरियम वर्षों से रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहा है।प्रदेश में मातृ एवं शिशु देखभाल के लिए 11 मातृ एवं शिशु संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें पांच संस्थान खोले जा चुके हैं तथा छः संस्थानों का निर्माण कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि कसौली क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।इसके उपरांत, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर का निरीक्षण भी किया और रोगियों को कुशल श्रम जाना।इस अवसर पर बी.एम.ओ धर्मपुर डाॅ. कविता शर्मा ने मंत्री जी को अस्पताल के खराब जनरेटर की समस्या से अवगत करवाया, जिसे डाॅ. शांडिल ने ठीक करवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मैसी, ग्राम पंचायत नाहरी के पूर्व उप प्रधान मनमोहन शर्मा, अधिवक्ता एलवीन मैसी, ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर, बी.एम.ओ धर्मपुर डाॅ. कविता शर्मा, एम.ओ धर्मपुर डाॅ. अरूण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version