January 10, 2025

प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम: गोमा

0

धर्मशाला / 26 नवम्बर / न्यू सुपर भारत //

आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, खिलाड़ियों को उचित सम्मान प्रदान करने के साथ-साथ खेलों तथा खिलाड़ियों के लिये आधारभूत ढांचे के विकास के लिये गंभीरता से प्रयास कर रही है। युवा सेवायें एवं खेल मंत्री आज मंगलवार को ढलियारा महाविद्यालय में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। विधायक देहरा कमलेश ठाकुर इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस प्रतियोगिता में 22 महाविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। खेल मंत्री ने कार्यक्रम के लिए 51 हजार देने की घोषणा की। गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व प्रदेश के इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

बकौल गोमा, ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की कैश राशि को मुख्यमंत्री जी ने 300 से 400 प्रतिशत की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य से बाहर खेलने वाले खिलाड़ियों को एसी 3 टायर ट्रेन और एयरलाइन की सुविधा भी देती है। उन्होंने कहा कि पाठशालाओं में हाने वाली प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की डाइट मनी को 250 रूपये से बढ़ाकर कर 400 रूपये किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार प्रदेश में तीन इनडोर स्टेडियम खोले जायेंगे जिसमें एक देहरा विधानसभा में बनाया जा रहा है।

प्रतियोगिता में भाग लेना बड़ी बात, हार-जीत का न सोचें: कमलेश ठाकुर
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित स्थानीय विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेना ही बड़ी बात होती है और बच्चे जीत या हार से निराश ना होकर यहां से एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि ढलियारा मैदान की मरम्मत, स्पोर्ट्स स्टोर रूम, बाउंड्री वॉल और महाविद्यालय में स्टेज के निर्माण के लिए खेल मंत्री ने उनके आग्रह पर 15 लाख रूपये की पहली किस्त देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी भविष्य में जितने भी पैसे इन कामों में लगेंगे उसके लिए अगले बजट में प्रावधान कर दिया जाएगा।

यह रहे उपस्थित
इस दौरान महाविद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, एसएचओ देहरा संदीप पठानिया, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, कार्यकारी अभियंता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, पुष्पेंद्र, इंद्रजीत सहित महाविद्यालय के अध्यापक, विद्यार्थी और प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *