November 14, 2024

सरकार ने आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को नौकरी से  निकाला : आशीष शर्मा

0

हमीरपुर / 10 नवंबर / रजनीश शर्मा //

विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत भगेटू के झिंजकरी गांव में विधायक निधि से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया एवं उसे जानता को समर्पित किया।  विधायक आशीष शर्मा ने अपनी विधायक निधि से इस महिला मंडल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए राशि जारी की थी। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया और विधायक आशीष शर्मा का आभार व्यक्त किया।

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि यहाँ इस कार्य को करवाने का मौका मिला और सभी के आशीर्वाद से इस कार्य को करवाकर जनता को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि झिंजकरी गांव से चुनावों में भरपूर आशीर्वाद मिला है। ग्रामीणों की मांग अनुसार गांव के शमशानघाट के पास वर्षशालिका बनाने के लिए भी विधायक निधि से तीन लाख जारी किया है। वह ईमानदारी से जनता के बीच जाकर कार्य करवा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार की लचर कार्यप्रणाली जनता के सामने है। नौ विधायकों ने प्रदेश सरकार व मुखिया की इसी लचर कार्यप्रणाली के चलते विरोध किया था और विधायकी छोड़ी।

मुख्यमंत्री हर कार्य को टालते थे और विधायकों की मांगों को दरकिनार करते थे। दो सालों में मुख्यमंत्री ने जिला की सुध न ली। बस अड्डा हमीरपुर की मांग भी उन्होंने सबसे पहले की थी। समोसों की जांच करवाई जा रही है, लेकिन जो प्रदेश में असली मुद्दे हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदेश के इतिहास में कभी ऐसी सरकार नहीं आई है। इस सरकार का कार्यकाल प्रदेश का सबसे काला अध्याय है।रोजगार सृजन तो क्या करना, इस सरकार ने आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान अजय चंदेल, महिला मंडल सदस्य, विधायक आशीष शर्मा की धर्मपत्नी स्वाति सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *