November 24, 2024

निर्वाचन क्षेत्र चंबा के तहत मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

0

चंबा / 26 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आज राजकीय मिलेनियम बहु तकनीकी संस्थान में मतदान कर्मियों के पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न हुई। इस चुनावी रिहर्सल में 10 सेक्टर अधिकारियों सहित 870 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 03- चंबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आयोजित हुई जिसमें 10 सेक्टर अधिकारी, 160 पीठासीन अधिकारी , 160 सहायक पीठासीन अधिकारियों सहित कुल 870 मतदान कर्मियों ने भाग लिया।  

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चंबा विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो मतदान केंद्र ऐसे स्थापित किये जा रहे हैं जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा और सुरक्षा कर्मी के तौर पर भी महिलाएं ही तैनात रहेंगी। इसके अलावा एक मतदान केंद्र ऐसा होगा जिसका संचालन दिव्यांग कर्मियों द्वारा किया जाएगा।रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि महिला व दिव्यांग कर्मियों के लिए चुनावी रिवर्सल 27 अक्टूबर को बजत भवन चंबा में आयोजित होगी।

उन्होने यह भी बताया कि चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा मतदान कर्मियों को पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मॉक पोल, ईवीएम व वीवीपैट संचालन और मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से भी अवगत करवाया।दूसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 5 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *