10 सितम्बर को होगा नाहन स्थित राज्य सहकारी बैंक के जिला कार्यालय का शुभारम्भ
नाहन / 08 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नया बाजार नाहन स्थित नवनिर्मित भवन में जिला कार्यालय का शुभारम्भ एवं प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं और दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 10 सितम्बर 2021 को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पाण्डेय ने बताया कि अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड एवं निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक बलदेव सिंह भंडारी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।