विधानसभा उपाध्यक्ष 25 सितंबर को मसरूंड में करेंगे राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ
चंबा / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 25 सितंबर को मसरूंड में राजकीय महाविद्यालय मसरूंड का शुभारंभ करेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 22 सितंबर को सुबह लेसवीं में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बियाला का शुभारंभ करेंगे उसके उपरांत दोपहर बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला ब्रुईला का शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह 23 सितंबर को स्त्रोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला औला का विधिवत शुभारंभ करेंगे जबकि 24 सितंबर को मंडी में प्रस्तावित माननीय प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग लेंगे।विधानसभा उपाध्यक्ष 25 सितंबर को मसरूंड में राजकीय महाविद्यालय मसरूंड का शुभारंभ करेंगे।