January 6, 2025

विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी का किया शुभारंभ

0

चंबा / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज ग्राम पंचायत प्रहानवीं में स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी का विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की उन्नति और तरक्की के लिए शिक्षा सबसेमहत्वपूर्ण माध्यम है ।

इस दौरान बच्चों में एक सामाजिक व्यवहार उत्पन्न होता है ,जो उनको भविष्य में प्रगति की ओर लेकर जाता है। शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार है जिसके लिए शिक्षा संबंधी  मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्राथमिकता रखी गई है  । डॉ हंसराज ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला करोड़ी को राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी में स्तरोन्नत होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी जिसको पूरा किया गया है

अब यहां के बच्चों को नौंवी और दसवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए पुखरी,मौआ या चंडी नहीं जाना पड़ेगा।उन्होंने  विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि चुराह क्षेत्र में हर गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव दरोट सड़क सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अगर राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी में भूमि की उपलब्धता होगी तो खेल मैदान के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री के चुराह दौरे के दौरान कोटी में खंड विकास कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास सुनिश्चितकिया गया है।

उन्होंने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत भी करवाया।विधानसभा उपाध्यक्ष को प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुखरी अजय चौहान और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल संचालन प्रमाण पत्र राजकीय उच्च पाठशाला करोड़ी  के कार्यवाहक मुख्य अध्यापक को प्रदान किया।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनूप, मंडल उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर,

प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक, जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य गोपाल ठाकुर, मुख्य सलाहकार एमआर ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद , अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, नायब तहसीलदार लक्ष्मण कालिया, प्रधान ग्राम पंचायत प्रहानवीं करिश्मा कुमारी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *