January 9, 2025

विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय उच्च पाठशाला मंगली का किया शुभारंभ

0

चंबा / 7 सितंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के मसरूंड में नया डिग्री कालेज खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन के साथ पांच करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान करने को कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह बात आज उन्होंने ग्राम पंचायत मंगली में स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला मंगली का शुभारंभ करने के उपरांत अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज खुलने से मसरूड़ क्षेत्र के युवाओं को घर द्वार उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी

इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह की दूरदराज पंचायत मंगली के लोगों की लंबे समय से राजकीय माध्यमिक पाठशाला को राजकीय उच्च पाठशाला मंगली में स्तरोन्नत करने की मांग को पूरा किया है। उन्होंने गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों को नौंवी व दसवीं कक्षा की शिक्षा ग्रहण करने के लिए 8 किलोमीटर का सफर तय कर बौंदेड़ी जाना पड़ता था। उन्होंने यह भी कहा कि इस पंचायत के 9 गांवों को इस स्कूल की सुविधा मिलेगी ।

इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षित व्यक्ति का क्षेत्र के उत्थान में विशेष महत्व रहता है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों व शिक्षकों से भी आह्वान किया कि बच्चों का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहें।

डॉ हंसराज ने कहा कि स्कूल के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल भवन के लिए उपयुक्त भूमि का चयन करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मंगली में दूरसंचार सुविधा की समस्या के समाधान के लिए दूरसंचार टावर स्थापित करने के लिए सभी विभागीय औपचारिकताओं पूर्ण कर टेंडर प्रक्रिया को भी पूर्ण कर लिया गया है और जल्द ही टावर के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा। जिससे यहां के लोगों को सिग्नल की समस्या से निजात मिलेगी।

उन्होंने मंझौर क्षेत्र जहां पर प्रसिद्ध महल नाग मंदिर भी है वहां पर विश्राम गृह के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह का निर्माण मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से किया जाएगा जिसमें 4 कमरों की सुविधा रहेगी। ताकि इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए रहने की उचित व्यवस्था हो सके।इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष को पूर्व प्रधान करमचंद ने शॉल , टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

विधानसभा उपाध्यक्ष की मौजूदगी में 10 विद्यार्थियों को  नौंवी कक्षा में प्रवेश भी दिलवाया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष कोशल्या देवी, प्रधान ग्राम पंचायत मंगली होनदेई, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद, मंडल महामंत्री यशपाल, बीआरसी मदन पाल सहित साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *