December 27, 2024

विधानसभा उपाध्यक्ष 8 मई को बौंदेडी में संपर्क सड़कों का करेंगे उद्घाटन

0

चंबा / 4 मई / न्यू सुपर भारत


विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज का प्रवास कार्यक्रम जारी। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 5 मई को परेल में पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 6 मई को ग्राम पंचायत शिरी में निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जबकि 7 मई को अटल चौक तीसा में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे ।

उन्होंने यह भी बताया कि 8 मई को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत बौंदेडी में मुख्य सड़क बौंदेडी से थाटा और मुख्य सड़क बौदेड़ी से शॉल कुलाला -घरी संपर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे। 9 मई को अटल चौक तीसा में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *