Site icon NewSuperBharat

विधानसभा उपाध्यक्ष जिला परिषद की बैठक में होंगे विशेष अतिथि

चंबा / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 24 सितंबर को चंबा में जिला परिषद की बैठक में विशेष अतिथि होंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 23 सितंबर को डॉ हंसराज अटल चौक कॉलोनी (तीसा) में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

24 सितंबर को चंबा में जिला परिषद की बैठक में विशेष अतिथि होंगे जबकि 25 सितंबर को चंबा में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि 26 सितंबर को डॉ हंसराज नवगठित ग्राम पंचायत शतेवा चिल्ली के भवन का शिलान्यास और मुख्य सड़क से नाकुई-शतेवा -चिल्ली संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे।

इसी तरह 27 सितंबर को ग्राम पंचायत टिकरी में गृहणी सुविधा योजना के तहत विभिन्न महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हे वितरित करेंगे तथा पशु  औषधालय टिकरी के भवन का लोकार्पण और टिकरी- शक्तिदेहरा मुख्य सड़क का भूमि पूजन करने के उपरांत ग्राम पंचायत हमल में गृहणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हे वितरित करेंगे, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य  केंद्र हमलगला के भवन का शिलान्यास तथा पशु औषधालय हमल के भवन का उद्घाटन भी करेंगे।

Exit mobile version