चंबा / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंस राज ने ग्राम पंचायत दुलाहर के गांव माणी में32.52 लाख से निर्मित होने वाले पंचवटी (मल्टी स्कीम्स) का शिलान्यास किया।इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव माणी में पंचवटी (मल्टी स्कीम्स) को खोलने की मांग लंबे समय से चली आ रही है जिसका आज शिलान्यास किया गया और समय रहते इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चुराह में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र किया और कहा कि लोगों को पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क व अन्य मूलभूत सुविधा घर पर ही उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में राजकीय महाविद्यालय मसरूंड के आरंभ होने से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा संबंधी व्यवस्था घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाई गई है जिससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु 40 किलो मीटर दूर चंम्बा नहीं जाना पड़ेगा।इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मसरूंड में खोलने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने ने कहा कि 32 किलोमीटर लंबे पुखरी- मसरूड़ – सिढकुंड – सरोल संपर्क सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य प्रगति पर है जिसके लिए 25 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना गृहिणी सुविधा योजना,हिम केयर योजना, हर घर नल से जल के अलावा अन्य विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं का भी जिक्र किया।
दोपहर बाद विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने मसरूंड में आयोजित हुई एक दिवसीय छिंज मेले के अलावा आयोजित की जा रही अन्य खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को उन्होंनेवॉलीबॉल में प्रथम विजेता को ग्यारह हजार व द्वितीय विजेता को इकतर सो रुपए,
कबड्डी में प्रथम विजेता को इकतालीस सो रुपए, द्वितीय विजेता को इकतीस सो रुपए जबकि बैडमिंटन में प्रथम विजेता को ग्यारह सो रुपए इनाम के तौर पर नगदी प्रदान की। इसके अलावा मेला कमेटी मसरूंड को 31हजार रुपए देने की भी घोषणा कीइस अवसर पर बीडीसी सुरेश कुमार,प्रधान ग्राम पंचायत दुलाहर बंदना देवी साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।