चंबा / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज ग्राम पंचायत डोंरी में मुख्य सड़क से ढाकियाडा-सालवीं एंबुलेंस मार्ग का लोकार्पण किया।लोकार्पण के उपरांत उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए गए हैं। जिसके सार्थक परिणाम आज सभी के सामने हैं।उन्होंने कहा कि इस ढाकियाडा-सालवीं एंबुलेंस मार्ग बनने से गांव सालूईं व ढाकियाडा के सैकड़ों लोगों लाभान्वित हुए हैं।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत डोंरी के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए 125 तक यूनिट मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है जिससे क्षेत्र के लगभग 90 फ़ीसदी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, हिम केयर योजना यदि महत्वपूर्ण योजनाओं द्वारा दिए जा रहे लाभों के बारे में भी बताया।इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत भंजराड़ू कृष्णा महाजन, प्रधान ग्राम पंचायत डोंरी अनीता, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।