उपायुक्त ने शहर का दौरा कर दिए हॉट स्पॉट स्थल को हरा भरा बनाने के निर्देश
फतेहाबाद / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को शहर में विभिन्न स्थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को शहर में चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट को हरा भरा बनाने व शहर को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए।
शहर में निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अधिकारियों ने उपायुक्त श्री शर्मा को बताया कि पर्यावरण संरक्षण के चलते शहर मे दो हॉट स्पॉट के तौर पर शिवायल मार्किट नजदीक बस स्टैण्ड और सैन चौक, रतिया मोड को चिन्हित किया गया है। उपायुक्त ने दोनों जगहों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को हॉट स्पॉट स्थलों को ग्रीन हॉट स्पॉट में तबदील करने के लिए निर्देश दिये।
उपायुक्त ने कहा कि दोनों जगहों पर उपयुक्त स्थानों पर पौधरोपण किया जाए ताकि वातावरण हरा भरा नजर आए और शहर की सुंदरता बढ़े। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों जगहों पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां रखवाई जाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने इन दोनों स्थानों का सौंदर्यकरण के साथ-साथ शहर में अन्य जगहों पर भी नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर स्वछ और सुंदर नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं व युवा संगठनों का सहयोग लिया जाए। इसे एक अभियान का रूप दिया जाए। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में अतिक्रमण न होने दिया जाए ताकि पैदल चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा की व्यापारियों को भी समझाया जाए कि वे दुकानों के सामने किसी भी तरह से अतिक्रमण न करें।इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश चौधरी, सफाई इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आरके मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।