Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने किया चिल्ली झील क्षेत्र का दौरा, पानी निकासी के प्रबंध सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

फतेहाबाद / 29 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने फतेहाबाद शहर के चिल्ली झील व अन्य क्षेत्रों का दौरा कर बरसाती पानी के निकासी व सीवरेज व्यवस्था के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि बरसात के समय में जलभराव व बाढ़ की स्थिति से निपटा जाए। पानी निकासी के उचित प्रबंध होने चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ज्यादा बरसात से अगर पानी इक्_ा होता है तो जन स्वास्थ्य व नगर परिषद के अधिकारी उस पर तुरंत एक्शन लें और पानी निकासी के प्रबंध सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


उपायुक्त ने चिल्ली झील पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और इन विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिए विभाग अतिरिक्त पम्प सैट तैयार रखें। बरसात में पानी निकासी के लिए जन स्वास्थ्य, नगर परिषद व सिंचाई विभाग के अधिकारी तालमेल बनाए। सिंचाई विभाग के अतिरिक्त पम्प सैट चिल्ली झील क्षेत्र में स्थापित किए जाए। उपायुक्त ने कहा कि जो विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उनमें तेजी लाए और सीवरेज व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

उपायुक्त ने बताया कि चिल्ली झील के सौंदर्यकरण पर कार्य चल रहा है और कार्य में गुणवत्ता का भी ख्याल रखा गया है। बरसात के समय में लोगों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए नगर परिषद और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने चिल्ली झील पर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे पानी निकासी ड्रैन को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि बरसाती सीजन में उन्हें परेशानी नहीं होगी।


इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, एक्सईएन मनदीप बैनीवाल, तरूण गर्ग, अमित कौशिक, नप ईओ ऋषिकेश सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version