November 25, 2024

जिला में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर उपायुक्त ने लिया स्थिति का जायजा

0

फतेहाबाद / 21 जून / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ जिला के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर बाढ़ से बचाव को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला की विभिन्न ड्रेनों का दौरा कर बाढ़ बचाव कार्यों को समय रहते मुक्कमल करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि समय रहते सभी ड्रेनों की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही ड्रेनों की मेढों को मजबूत किया जाना चाहिए ताकि ड्रेनों की कमजोर मेढ़ों या अनावश्यक कटों की वजह से बरसाती सीजन में खेतों में जलभराव की स्थिति न बने और साथ ही सम्भावित बाढ़ से बचाव करने के लिए पानी निकासी सुचारू रूप से हो सके।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने पम्प हाउसों का भी मौका मुआयना किया और उन्हें समय से पहले चालू हालात में रखने बारे हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ड्रेनों पर स्थापित सभी पम्प हाउस एवं जनरेटर हर वक्त सही तरीके से ऑपरेशन में रहने चाहिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने डीजल इंजनों की समुचित व्यवस्था करने के साथ- साथ उन्हें भी दुरूस्त रखने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि पम्प हाउस, डीजल ईंजन, जनरेटर इत्यादि तमाम यंत्रों की आवश्यकता है तो तुंरत जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं, उसी वक्त उनकों सभी यंत्र मुहैया करवा दिए जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में मानसून के दस्तक देने के साथ ही प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। जिले में बाढ़ का पानी किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाए, इसके लिए प्रशासन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर उन्हें अलर्ट कर दिया है, वहीं जिले में उपलब्ध संसाधनों को भी तैयारी पर रखा गया है।

जिले की फतेहाबाद, रतिया, कुलां, जाखल व टोहाना तहसील के कुल 100 गांव ऐसे हैं, जहां बाढ़ आने का खतरा रहता है। उक्त सभी गांवों की पंचायतों को भी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ रोकने के लिए जिला में पिछले साल काफी काम हुए है। इसके अलावा कई रंगोई नालों की क्षमता भी बढ़ाई गई है। रंगोई नाले की क्षमता 7 हजार से 8500 क्यूसिक, रंगोई खरीफ चैनल की क्षमता 500 क्यूसिक से 675 क्यूसिक तथा रतिया के गांवों में 63 नए रिचार्ज बोरवेल लगाए गए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। फतेहाबाद के लिए लघु सचिवालय में 01667-230018 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। रेस्क्यू के लिए जिला में उपकरणों को सुचारू हालात में रखने के निर्देश दिए गए है, ताकि बाढ़ जैसी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि ओबीएम ईंजन 5, किश्ती 14, चप्पू, 40, लाइफ जैकेट 86, कुंडे 30, ट्रेलर 4 व ट्रेनर 31 उपकरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *