उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा जिला में चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी की प्रदान
शिमला / 24 जून / न्यू सुपर भारत
उन्होंने इस दौरान जिला शिमला में जल संरक्षण तथा अधोसंरचना के संदर्भ में विभागा अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्हांेने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों मंे चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों से गहनता से विचार-विमर्श किया और उनके द्वारा दिए गए सुझावों आमंत्रित किए।
उन्होंने वर्षा के जल संरक्षण तथा केन्द्र सरकार एवं हिमाचल सरकार के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि विभिन्न योजनाओं में अति व्यापी संभावनाएं हो और योजनाओं का लाभ धरातल पर पहुंच सके।
इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा जिला में चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और इन योजनाओं के प्रति बेहतर कार्यान्वयन का आश्वासन दिया।
इस दौरान केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण के तकनीकी अधिकारी अशोक पत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के तकनीकी पहलूओं पर प्रकाश डाला।इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।