January 11, 2025

उपायुक्त ने उद्योग केन्द्र नाहन द्वारा तैयार डाक्यूमेंट्री फिल्म की लांच डाक्यूमेंट्री फिल्म यूट्यूब चैनल Udyogik sirmaur पर है उपलब्ध

0

नाहन / 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां जिला उद्योग केन्द्र नाहन द्वारा तैयार करवाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म “उद्यम सिरमौर” लांच की। इस बारे में जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि इस वृतचित्र के माध्यम से जिला सिरमौर के पिछले 50 वर्षो के औद्योगिक विकास, उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना एवं स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग का प्रभावी तरीके से फिल्मांकन किया गया है। यह वृत्तचित्र यू-टयूब चैनल Udyogik sirmaur पर उपलब्ध है

जिसे https://youtu.be/NUMS9O5uWJo पर देखा जा सकता है।इस अवसर पर उपमण्डलदण्डाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उपनिदेशक बागवानी विभाग, सतीश शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *