फतेहाबाद / 12 मई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आंगनबाड़ी प्ले स्कूलों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर प्ले स्कूलों का निरीक्षण करें। प्ले स्कूलों में किसी तरह की कोई कमी नजर आए तो उन्हें हरसंभव दूर करवाए। उपायुक्त वीरवार को जिला में चलाए जा रहे 234 प्ले स्कूलों में बच्चों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने संबंधी एवं समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निगरानी के संंबंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को अच्छा कार्य करने पर बधाई दी और बताया कि प्रदेशभर में फतेहाबाद जिला प्ले स्कूलों से संबंधित निरीक्षण के मामले में प्रथम स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अब तक 109 स्कूलों का निरीक्षण किया गया है। शेष बचे स्कूलों का भी निरीक्षण कर बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ स्कूलों पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूलों की सुविधाओं बारे प्रति माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में बदलने का फैसला किया है।
एक अप्रैल से ये स्कूल शुरू हो चुके हैं। जिला में 234 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में तबदील किया गया है, जिनमें से विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अब तक 109 स्कूलों का निरीक्षण भी किया जा चुका है।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इनकी गंभीरता को समझे और अपना योगदान समाज की नींव मजबूत करने के लिए दें। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन प्ले स्कूलों में सहायता प्रदान करेगा। सरकार की तरफ से जो सुविधाएं होंगी उनको उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिल्ला ने विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि प्ले स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है।
अभी तक 109 प्ले स्कूलों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट दी गई है। बैठक में एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार, सीएमजीजीए रितेश कॉल, डीईओ दयानंद सिहाग, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, तहसीलदार रणविजय सुल्तानिया, रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।