उपायुक्त ने डेमोक्रेसी वैन को झण्डी दिखाकर विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार हेतू किया रवाना
नाहन / 25 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग की डेमोक्रेसी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जिला के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार हेतू रवाना किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 नवम्बर, 2021 से 9 दिसम्बर, 2021 तक मतदाता सूचीयों का विशेष पुनर्निरीक्षण 2022, नए मतदाताओं को पंजीकरण हेतू तथा फोटो पहचान पत्र में प्रविष्टियों की शुद्वि करने के प्रति जागरूक करने हेतू विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से 25 नवम्बर को नाहन विधानसभा क्षेत्र, 26 को पांवटा साहिब, 27 को शिलाई, 28 को रेणुका जी व 29 नवम्बर को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को पंजीकरण हेतू जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान यह वैन विभिन्न महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व क्षेत्र के चुन्निदा स्थानों पर जायेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा, अधीक्षक तेजेन्द्र ठाकुर व निर्वाचन कानूनगो हरीचन्द सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।